pm loan yojana :प्रधानमंत्री मुद्रा योजना

0
47
pm loan yojana

pm loan yojana

1.प्रधानमंत्री मुद्रा योजना:-

8 अप्रैल 2015 को हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना शुरू की गई थी, जिसके तहत 10 लख रुपए तक लोन की सुविधा दी गई है| Pm loan yojana के तहत गैर कृषि लघु और सूक्ष्म उद्योगों तथा गैर कोऑपरेटिव उद्योगों को 10 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है|

अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप निम्नलिखित बैंकों में से किसी में भी अप्लाई कर सकते हैं |
1. सभी कमर्शियल बैंक
2. आरआरबी बैंक
3. स्मॉल फाइनेंस बैंक
4. NBFCs and MFIs

विशेषताएं: – आईए देखते हैं क्या है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (pm loan yojana) की विशेषताएं:-
प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना को तीन प्रकार से विभाजित किया गया है
1. शिशु मुद्रा योजना:- इसके तहत आपको 50000 रुपए तक का लोन मंजूर किया जाता है|
2. किशोर मुद्रा योजना:- इसमें 50001 रुपए से लेकर 500000 रुपए तक का लोन मंजूर किया जाता है |
3. तरुण मुद्रा योजना:- इसके तहत 500001लाख से 1000000 रुपए तक का लोन मंजूर किया जाता है|
जैसा कि आप देख सकते हैं कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना को तीन भागों में विभाजित किया गया है जिसमें है शिशु, किशोर और तरुण मुद्रा लोन योजना|

4.शून्य प्री क्लोजर फीस
अगर आप समय से पहले खाता बंद करते हैं तो इसके लिए आपको कोई भी शुल्क नहीं देना होगा|

4. इस लोन के तहत आपको अधिक से अधिक 10 लाख रुपए तक की राशि मिल सकती है|
5. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत ली गई लोन पर कोई भी प्रोसेसिंग फीस नहीं होती है|
5. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का लाभ आप बागवानी और मत्स्य पालन जैसे ही उद्योगों में भी ले सकते हैं|

Documents required for PM LOAN YOJANA

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लिए जरूरी दस्तावेज:-
1. मुद्रा योजना के लिए आवेदन फॉर्म|
2. पहचान पत्र जैसे ही पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट,वोटर कार्ड मान्य कोई फोटो पहचान पत्र|
3. Address proof :- पते की प्रमाणिकता के लिए आप बिजली बिल, आधार कार्ड,वोटर कार्ड,पासपोर्ट या बैंक की पासबुक दे सकते हैं|
4. कारोबारी ईद के लिए आप पंजीकरण प्रमाण पत्र या लाइसेंस दे सकते हैं|
5. सभी आवेदकों के पास नई पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए |
6. अगर आवेदक कोई अल्पसंख्यक है तो अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र भी दे सकता है|
7. ऋण के लिए उपकरण कोटेशन या वेंडर के विवरण आदि दे सकते हैं

How to apply online for PM LOAN YOJANA

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लिए कैसे करें अप्लाई :-
1. सबसे पहले udyamimitra.in की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं |
2. यहां होम पेज पर आपको APPLY NOW का ऑप्शन मिलेगा उसको क्लिक करें|
3. यहां आप अपनी बिजनेस की कैटेगरी सिलेक्ट करके ओटीपी जनरेट करें और फॉर्म को कंप्लीट करें |

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लाभ:-
1. यह लोन लेने के लिए आपको कोई भी प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी होती|
2. इस लोन का उपयोग आप बिजनेस में अलग-अलग उद्देश्यों की पूर्ति के लिए कर सकते हैं|
3. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लिए गए लोन की कोई न्यूनतम ऋण राशि नहीं होती है| मतलब कम से कम आपको जितना लोन चाहिए उसके लिए आप अप्लाई कर सकते हैं|
4. इस लोन के लिए आपको कोई सिक्योरिटी डिपाजिट करवाने की जरूरत नहीं होती|
5. यह लोन छोटे उद्योगों के लिए दिया जाता है|

6.लोन अवधि :- वार्षिक समीक्षा के अधीन 12 महीने के साथ-साथ अधिकतम 84 महीने तक

Some important search by users are here

CLICK HERE FOR LOAN CALCULATOR 

Top 10 instant loan app in india

PM LOAN YOJANA basically a push to all micro business. Thanks to our pm for launching such a pm loan yojana .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here